टीम इंड़िया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गली क्रिकेट के व्दारा अपने स्कूल के दिनों का याद किया

रांची/नगर संवाददाता : भारतीय क्रिकेट टीम से अवकाश लेकर क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को गली क्रिकेट का एक वीडियो साझा कर अपने स्कूल के दिनों को याद किया। धोनी की कप्तानी में वर्ष 2007 में इसी दिन भारत ने ट्वंटी-20 विश्व कप खिताब अपने नाम किया था।
धोनी पिछले कुछ दिनों से अपनी संन्यास की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वह अवकाश के चलते फिलहाल भारतीय क्रिकेट से दूर हैं और इस वर्ष इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्व कप के बाद से ही टीम का हिस्सा नहीं हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें कुछ लोग गली में क्रिकेट खेल रहे हैं और बल्लेबाज अंपायर के आउट देने पर भी उस फैसले को मानने को तैयार नहीं है। धोनी ने इस वीडियो के साथ लिखाए हम सभी ने स्कूल के दिनों में क्रिकेट खेलते हुए ऐसा जरूर देखा होगा।
उन्होंने लिखा, यह गेंद से फन ट्रायल थी, अंपायर का फैसला आखिरी फैसला होता है। यह स्कूल के दिनों की याद ताजा करा रहा है। यदि हमारे पास यह वीडियो नहीं होता तो उसने यह कभी नहीं माना होता। हम सभी ने अपने स्कूल के दिनों में भी यह देखा होगा। मजा लीजिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here