नई दिल्ली/नगर संवाददाता : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक मल्टीपरपज आईडी कार्ड की बात कही है। शाह ने कहा कि इसी मल्टीपरपज आईडी कार्ड में पासपोर्ट, आधार कार्ड और वोटर आईडी सभी एकसाथ होने चाहिए। शाह ने कहा कि ऐसे मल्टीपरपज कार्ड का प्रस्ताव दिया गया है।
गृह मंत्री ने कहा कि ‘आधार, पासपोर्ट, बैंक खाते, ड्राइविंग लाइसेंस, और वोटर कार्ड जैसी सभी सुविधाओं के लिए एक ही कार्ड हो सकता है। इसकी संभावनाएं हैं।
डिजीटल होगी 2021 की जनगणना: अमित शाह ने बताया कि 2021 की जनगणना घर.घर जाकर नहीं बल्कि, मोबाइल ऐप के जरिए होगी।
शाह ने कहा कि एक ऐसा सिस्टम भी होना चाहिए, जिससे अगर किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो ऑटोमेटिक उसकी जानकारी जनगणना डेटा में अपडेट हो जाए। यह देश के इतिहास में पहली बार होगा, जब जनगणना का काम ऐप के जरिए होगा।