खाने में नमक-मिर्च ज्यादा हुआ तो पत्नी को दिया तीन तलाक

बुलंदशहर/नगर संवाददाता  : तीन तलाक के खिलाफ केंद्र सरकार की सख्‍ती के बाद भी इस तरह मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की एक महिला को दिल्ली में उसके पति ने सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया कि खाने में नमक-मिर्च ज्यादा थी।
जहांगीराबाद निवासी इस महिला का निकाह 4 दिसंबर 2016 को दिल्ली के आजाद के साथ हुआ था। दहेज को लेकर उसके ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे और उसे परेशान करते थे।
पीड़िता के अनुसार 9 सितंबर को पति ने खाने में नमक.मिर्च अधिक होने की बात कहते हुए उसकी जमकर पिटाई की। इतने पर भी मन नहीं भरा तो तीन तलाक दे दिया और उसे घर से निकाल दिया।

महिला ने बुधवार को इस मामले में बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह से मिलकर मामले की शिकायत की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here