प्रियंका गांधी ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर किया ट्वीट मोदी सरकार को बताई हकीकत

नई दिल्ली/नगर संवाददाता  : अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को निशाना साधा और दावा किया कि इस सरकार में निवेशकों का भरोसा डगमगा चुका है।

ट्वीट कर बताई हकीकत: एक खबर साझा करते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि चकाचौंध दिखाकर रोज ‘5 ट्रिलियन-5 ट्रिलियन’ बोलते रहने या मीडिया की हेडलाइन मैनेज करने से आर्थिक सुधार नहीं होता। विदेशों में प्रायोजित इवेंट करने से निवेशक नहीं आते। प्रियंका ने आरोप लगाया कि निवेशकों का भरोसा डगमगा चुका है। आर्थिक निवेश की जमीन दरक गई है।
प्रियंका ने जो खबर शेयर की है, उसके मुताबिक अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का मोदी सरकार में विश्वास लगातार कम हो रहा है जिसका नतीजा है कि पिछले 3 महीनों में ही बाहर के निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से 4.5 अरब डॉलर निकाल लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here