वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण कर सकती हैं बड़े ऐलान, आज होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : केंद्र की मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए एक बार फिर बड़े ऐलान कर सकती है। ऐसे समय में जब यह सरकार आर्थिक सुस्ती को लेकर चौतरफा आलोचना झेल रही है। आज दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण दिल्‍ली में कई अहम ऐलान कर सकती हैं। इससे पहले 30 अगस्त को भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वित्तमंत्री ने बैंकिंग सेक्‍टर को लेकर कई बड़े फैसले लिए थे।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज सरकार के कुछ महत्वपूर्ण फैसलों की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी। वित्तमंत्री की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 2.30 बजे दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में होगी। यह बीते 1 महीने में तीसरी बार होगा जब वित्तमंत्री प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अर्थव्यवस्था से जुड़े बड़े ऐलान कर सकती हैं। पीआईबी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह घोषणा की है।
इससे पहले 30 अगस्त को भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निर्मला सीतारमण ने बैंकिंग सेक्‍टर को लेकर कई बड़े फैसले लिए। इस दौरान उन्‍होंने 10 सरकारी बैंकों के विलय से 4 बड़े बैंक बनाने की घोषणा की। बीते 5 सितंबर को पीएनबी और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल ने विलय को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे भी दी है।

वित्तमंत्री ने 23 अगस्‍त को भी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अर्थव्यवस्था से जुड़े ऐलान किए। इस दौरान उन्‍होंने विदेशी निवेशकों पर लगने वाले अतिरिक्‍त सरचार्ज को हटा दिया। इसके अलावा वित्तमंत्री ने बैंकों को जल्द ही 70,000 करोड़ रुपए की पूंजी उपलब्ध कराने का ऐलान किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here