गणेश विसर्जन के दौरान सड़क पर थी भीड़, एंबुलेंस के लिए खाली किया रास्ता

पुणे/नगर संवाददाता : पुणे के लक्ष्मी रोड पर गणेश विसर्जन के दौरान लोगों की भारी भीड़ थी। लोगों में उल्लास का माहौल था। हजारों श्रद्धालु ढोल-नगाड़े के साथ गणपति बप्‍पा की मूर्ति के विजर्सन के लिए जा रहे थे।
तभी अचानक वहां एक मरीज को लेकर एक एंबुलेंस आई। इसी बीच, एक अनुठा उदाहरण पेश करते हुए लोग एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए साइड में खड़े हो गए और बगैर किसी परेशानी के एंबुलेंस तत्काल अस्पताल की ओर निकल गई।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एंबुलेंस खाली सड़क से गुजर रही है और आसपास भारी भीड़ जमा है। कुछ लोग उसके आगे भागकर रास्ता बना रहे हैं। लोग इस कार्य के लिए पुणे के लोगों की जमकर सराहना कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि अकसर यह देखने और सुनने में आता है कि रैलियों, जुलूस और प्रदर्शनों के चलते एंबुलेंस जाम में फंस जाती है और कई बार तो उसमें सवार मरीज की समय पर इलाज ना मिलने के चलते मौत हो जाती है। इस तरह पुणे के लोगों ने पूरे देश के सामने सामने मानवता का अनुपम उदाहरण पेश किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here