मौलाना मदनी बोले- कश्मीर हमारा था, हमारा है, हमारा ही रहेगा, जहां भारत है वहां हम

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : जमीयत उलमा-ए-हिंद प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी ने कहा कि कश्मीर हमारा था, हमारा है, हमारा ही रहेगा। जहां भारत है वहां हम। हम देश की सुरक्षा और अखंडता से किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमने आज एक प्रस्ताव पारित किया है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। हमारे देश की सुरक्षा और अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी अलगाववादी आंदोलन न केवल देश के लिए बल्कि कश्मीर के लोगों के लिए भी हानिकारक है।

मदनी ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय मंच पर ये दिखाने की कोशिश कर रहा है कि भारतीय मुस्लमान भारत के खिलाफ हैं। हम पाकिस्तान के इस कदम की कड़ी निंदा करते हैं।
उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि कश्मीरी लोगों के लोकतांत्रिक और मानव अधिकारों की रक्षा करना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। फिर भी, यह हमारा दृढ़ विश्वास है कि उनका कल्याण भारत के साथ आने में ही है। कई ताकतें और पड़ोसी देश कश्मीर को नष्ट करने पर तुले हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here