नई दिल्ली/नगर संवाददाता : देश में मोटर वहिल अटैक 2019 लागू होने के बाद से ही ट्रैफिक रुल्स तोड़ने वाले लोगों को भारी.भरकम जुर्माना भरना पड़ रहा है। लोगों पर यातायात के नियमों को तोड़ने के बाद लगे भारी जुर्माने की पर्चियां सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। दिल्ली में हाल में ‘भगवान राम’ भी नए ट्रैफिक रुल्स में जुर्माने के शिकार हो गए और उन पर 1 लाख 41 हजार 700 रुपए का चालान काट दिया गया।
आप चौंक गए कि भगवान राम पर कैसे जुर्माना हुआ? तो सारा माजरा यह कि जिस ट्रक पर जुर्माना का चालान किया गया, उसके मालिक का नाम भगवान राम है।
बीकानेर के रहने वाले भगवान राम ट्रांसपोर्टर हैं। 5 सितंबर को उनका 18 टायरों का एक ट्रक सामान लेकर दिल्ली आया था। रोहिणी सर्कल में अधिकारियों ने जांच में ट्रक चला रहे ट्राइवर के पास न तो डीएल था और न ही ट्रक के परमिट से संबंधित दस्तावेज सही थे।
ट्रक में भरा सामान भी ओवरलोड था। इस पर भारी-भरकम जुर्माने का चालान काट दिया गया। 5 सितंबर को हुए चालान को सोमवार सुबह ट्रक मालिक ने रोहिणी कोर्ट में पेश होकर भर दियाए लेकिन उनके नाम और चालान की राशि से यह खबर सुर्खियों में आ गई।