रूस में प्रधानमंत्री मोदी बने सादगी की मिसाल, वायरल हुआ वीडियो

दिल्ली/नगर संवाददाता : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश.विदेश में अपनी सरलता के कारण अक्‍सर चर्चा में आते रहते हैं। उन्‍होंने अपनी सादगी की ऐसी ही एक मिसाल अपने रूस दौरे पर पेश की, जब एक फोटो सेशन के दौरान विशेष रूप से लाए गए सोफे पर उन्‍होंने बैठने से इनकार कर दिया और अन्य लोगों के साथ कुर्सी पर बैठने की इच्‍छा जताई। प्रधानमंत्री मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपनी सादगी का एक और उदाहरण पेश किया जब उन्‍होंने रूस में एक फोटो सेशन के दौरान विशेष तौर पर अपने लिए रखे गए सोफे के बजाय अन्य लोगों के साथ कुर्सी पर बैठने की इच्‍छा जताई।

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है। प्रधानमंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि रूस में एक फोटो सेशन के लिए अधिकारी प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हैं। जहां वे अपने लिए रखे हुए सोफे को हटाकर कुर्सी पर बैठने की इच्‍छा जाहिर करते हैं।

इसके बाद अधिकारी वहां से सोफे को हटाकर कुर्सी रखते हैं और तब वे फोटो सेशन के लिए तैयार होते हैं। यहां एक राष्ट्र अध्यक्ष होने की वजह से विशेष इंतजाम के तहत फोटो सेशन में उनके लिए सोफा रखा गया था। प्रधानमंत्री मोदी 5वें इस्टर्न इकानॉमिक फोरम में हिस्सा लेने के लिए 2 दिन के रूस के दौरे पर थे। वे शुक्रवार सुबह ही नई दिल्ली वापस लौट आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here