मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में मिला 4 फुट लंबा जहरीला सांप, लोगों में दहशत

दिल्ली/नगर संवाददाता: नई दिल्ली। पश्चिम दिल्ली के द्वारका में सेक्टर.8 के मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में 4 फुट लंबा सांप मिला। सांप को देख लोगों में दहशत फैल गई। इसे वहां से ले जाकर जंगल में छोड़ दिया गया।

वन्यजीव संरक्षण से जुड़े एनजीओ वाइल्डलाइफ एसओएस ने एक बयान में कहा कि सोमवार शाम को ब्लू लाइन के द्वारका सेक्टर आठ के मेट्रो स्टेशन पर करीब 4 फुट लंबा सांप (नाग) मिलने से खलबली मच गई। कुछ देर तक उसे निगरानी में रखने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम के एक अधिकारी ने कहा कि रखरखाव कर्मियों ने भंडार गृह के समीप रखी पुरानी चीजों के पास एक सांप को छिपा देखा। उन्होंने तत्काल हमें इसकी सूचना दी। अधिकारियों ने वाइल्डलाइफ एसओएस को यह जानकारी दी जिसने उसे वहां से हटाने के लिए दो सदस्यीय टीम भेजी।

कोबरा (नाग) भारतीय उपमहाद्वीप में पाई जानी वाली सांप की चार जहरीली प्रजातियों में एक है और वह भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची दो तहत संरक्षित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here