टोक्यो ओलंपिक के लिए मुक्केबाजों को एक और अवसर, क्वॉलीफिकेशन टूर्नामेंट्स की घोषणा

दिल्ली/नगर संवाददाता: नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति (आईओसी) ने मुक्केबाजों के लिए खुशखबर दी है। जिन देशों के मुक्केबाज अगले साल जापान की राजधानी टोक्यों में आयोजित ओलिम्पिक-2020 क्वॉलिफाई करने से चूक गए है, उन्हें एक और मौका मिलेगा। ये मुक्केबाज 5 टूर्नामेंट के जरिए ओलिम्पिक का टिकट पा सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति ने अपनी वेबसाइट पर इन 5 मुक्केबाजी टूर्नामेंट की घोषणा करते हुए कहा कि इनमें से 4 कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट होंगे जबकि एक विश्व क्वॉलीफिकेशन इवेंट होगा। ये सभी 5 टूर्नामेंट्‍स अगले साल 2020 में फरवरी से मई के बीच होंगे।
इस तरह ये 5 मुक्केबाजी टूर्नामेंट बॉक्सरों को खेलों के महाकुंभ ओलिम्पिक क्वॉलीफाई करने का दूसरा अवसर देंगे। इनमें भाग लेने की पात्रता सिर्फ उन्हीं मुक्केबाजों को रहेगी जो ओलिम्पिक-2020 के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर सकें हैं। अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति द्वारा घोषित ओलिम्पिक बॉक्सिंग क्वॉलीफाई टूर्नामेंटों का कार्यक्रम इस प्रकार है.
. पहला क्वॉलीफिकेशन टूर्नामेंट एशिया-ओसेनिया महाद्वीप में चीन के वुहान में 3 से 14 फरवरी के बीच होगा
. दूसरा क्वॉलीफिकेशन टूर्नामेंट अफ्रीका महाद्वीप में सेनेगल में 20 से 29 फरवरी के बीच होगा
. तीसरा क्वॉलीफिकेशन टूर्नामेंट यूरोप महाद्वीप के लिए लंदन में 13 से 23 मार्च के बीच होगा
. चौथा क्वॉलीफिकेशन टूर्नामेंट अर्जेटीना के ब्यूनस आयर्स में 26 मार्च से 3 अप्रैल के बीच होगा
. विश्व क्वॉलीफिकेशन इवेंट फ्रांस की राजधानी पेरिस में 13 से 24 मई के बीच होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here