राज्यपाल का बेतुका बयान, अनुच्छेद 370 के समर्थकों की लोग करेंगे जूते से पिटाई

जम्मू कश्मीर/नगर संवाददाता: श्रीनगर। जब से जम्मू.कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाया गया है, नेताओं के विवादित बयान थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जबकि वहां अभी भी हालात सामान्‍य नहीं हुए हैं। इसी बीच जम्‍मू कश्‍मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध कर रहे विपक्षी दलों के नेताओं और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बेतुका बयान दे डाला है।

खबरों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध कर रहे विपक्षी दलों के नेताओं और राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए विवादित बयान दे दिया। उन्‍होंने कहा कि जिस समय देश में चुनाव होंगे और उनके विरोधी इतना कह देंगे कि ये अनुच्छेद 370 के समर्थक हैं तो लोग जूतों से मारेंगे।

मलिक ने कहा, राहुल गांधी के लिए मैं इसलिए नहीं बोलना चाहताए क्योंकि वे देश के एक प्रतिष्ठित परिवार से हैं, लेकिन उन्‍होंने पॉलिटिकल जुवेनाइल की तरह व्यवहार किया है और उसी का नतीजा है कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की चिट्ठी में उनका बयान दर्ज हो गयां। राहुल ने आज तक अपना रुख साफ नहीं किया है।

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, राहुल गांधी को तब बात करनी चाहिए थी जब लोकसभा में उनकी पार्टी के नेता ने कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र से जोड़ा था। उन्हें अपने नेता को फटकार लगानी चाहिए थी और उन्हें खुद कांग्रेस का स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here