कश्मीर मुद्दे पर रूस ने भी दिया भारत का साथ, विश्वभर में अलग-थलग पड़ता पाकिस्तान

दिल्ली/नगर संवाददाता: नई दिल्ली। भारत के सबसे पुराने व विश्वस्त मित्र रूस ने भी आर्टिकल 370 हटाने के मामले को लेकर भारत का साथ देते कहा कि है कि यह भारत का आंतरिक मामला है तथा यह भारत सरकार का संप्रभु निर्णय है।

भारत का भारत स्थित के राजदूत निकोलाय कुदाशेव ने कश्मीर मुद्दे को लेकर कहा है कि कहा कि हमारे विचार बिलकुल भारत जैसे ही हैं और यह भारत का आंतरिक मामला है। भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला तथा लाहौर समझौते के तहत इस तरह के मुद्दों को हल किया जा सकता है। राजदूत के इस बयान के बाद जम्मू.कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को एक और झटका लगा है।
उन्होंने कहा कि भारत तथा पाकिस्तान द्वारा शिमला और लाहौर समझौते के तहत इस मुद्दे को हल किया जा सकता है तथा हमारे विचार भी बिलकुल भारत के जैसे ही हैं। दूसरी ओर भारत में रूसी दूतावास के उप प्रमुख रोमन बाबूसकिन ने भी इसी बात को दोहराते हुए कहा है कि भारत-पाक विवाद में रूस की कोई भूमिका नहीं है, जब तक कि दोनों मध्यस्थता के बारे में हमसे बात नहीं करते, हम इस मामले में दखल नहीं देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here