अरुण जेटली के अंतिम संस्कार के दौरान बाबुल सुप्रियो समेत 11 लोगों के फोन चोरी

दिल्ली/नगर संवाददाता : नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में निगम बोध घाट पर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के अंतिम संस्कार के दौरान भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो सहित कम से कम 11 व्यक्तियों के फोन चोरी हो गए। पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने ट्‍वीट कर इसकी शिकायत की।

इमरान की धमकी के बीच पाकिस्तानी एयरस्पेस से स्वदेश लौटे मोदी, अरुण जेटली के परिवार से करेंगे मुलाकात
तिजारावाला ने अपनी शिकायत में कहा कि रविवार शाम उनका और सुप्रियो सहित 10 अन्य व्यक्तियों के मोबाइल फोन की चोरी हो गए।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले में एक शिकायत दर्ज कर ली गई है, लेकिन कश्मीरी गेट पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here