समुद्री मार्ग से भारत पर हमला कर सकते हैं आतंकी, नौसेना अलर्ट

दिल्ली/नगर संवाददाता : नई दिल्ली। सोमवार को एडमिरल करमबीर सिंह (नौसेना प्रमुख) ने जानकारी देते हुए कहा कि हमें खुफिया जानकारी मिली है कि जैश.ए.मोहम्‍मद पानी के अंदर से हमला करने के लिए अपनी विंग को प्रशिक्षित कर रहा है और हम इस पर नजर रख रहे हैं तथा नौसेना इसको लेकर सतर्क है।

उन्होंने कहा कि 26/11 के हमले के बाद 2008 में तटीय सुरक्षा की स्थापना की गई थी। समुद्री सुरक्षा के साथ-साथ तटीय सुरक्षा के लिए भी भारतीय नौसेना ओवरऑल इंचार्ज है। अतः समुद्र में किसी तरह की घुसपैठ नहीं हो पाएगी तथा जैश के मंसूबे को असफल करने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here