पीवी सिंधू की कामयाबी को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सराहा

दिल्ली/नगर संवाददाता : नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं पीवी सिंधू को इस उपलब्धि के लिए रविवार को बधाई दी।

कोविंद ने सिंधू को बधाई देते हुए कहा, आपको विश्व चैंपियनशिप में खिताब जीतने पर बधाई। यह पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है। कोर्ट पर आपका जादू और कड़ी मेहनत करोड़ों को प्रेरित करेगी। विश्व चैंपियन को भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।

मोदी ने कहा, आपने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया है। आपने जिस समर्पण और जुनून के साथ इस खेल को खेला है वह अनुकरणीय है। सिंधू की यह सफलता नई पीढ़ी को प्रेरित करेगी।

सिंधू ने स्विट्‍जर के बासेल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर पहली बार विश्व बैडमिंटन खिताब जीता।

सिंधू को 20 लाख और प्रणीत को 5 लाख का पुरस्कार : भारतीय बैडमिंटन संघ ने विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली
पीवी सिंधू को 20 लाख रुपए और पुरुषों में कांस्य पदक जीतने वाले बी साई प्रणीत को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here