दिल्ली/नगर संवाददाता : नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त आ गृहमंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआई कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।
इससे पहले चिदंबरम को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनके वकील विवेक तन्खा, अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल ने उनका बचाव किया। पूरी सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया और बाद चिदंबरम को 26 अगस्त तक के लिए रिमांड पर भेज दिया।
आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्तमंत्री ने कहा कि पूछताछ के दौरान उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि उनसे पैसों को लेकर कोई सवाल नहीं किया गया, सिर्फ बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी पूछी गई।