आईटीएफ का बड़ा फैसला, भारत.पाकिस्तान के बीच डेविस कप मुकाबला स्थगित

दिल्ली/नगर संवाददाता : नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 और 15 सितम्बर को इस्लामाबाद में होने वाले विस कप एशिया/ओसियाना ग्रुप एक मुकाबले को स्थगित कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने गहन सुरक्षा समीक्षा के बाद कहा कि इस मुकाबले को नवंबर तक स्थगित किया जाता है। वैसे आईटीएफ ने आयोजन स्थल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

भारत सरकार ने जब से जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म किया है, तभी से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से लेकिन वहां के पूर्व नामी क्रिकेटर तक भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहे हैं, ऐसे में आशंका यही जताई जा रही थी कि आखिरकार अगले महीने इस्लामाबाद में होने वाले डेविस कप मुकाबले का क्या होगा।

वैसे भारत दोनों भारत दोनों देशों के बीच बढ़े हुए राजनयिक तनाव के बीच इस मुकाबले को तटस्थ स्थान पर स्थानांतरित करने या फिर स्थगित करने की अपील कर रहा था जिसके बाद आईटीएफ के स्वतंत्र विशेषज्ञ सुरक्षा सलाहकारों द्वारा पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति की गहन सुरक्षा समीक्षा के बाद डेविस कप मुकाबले को स्थगित करने का फैसला लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here