पेटीएम 2023 तक रहेगा टीम इंडिया का स्पांसर, हर मैच पर खर्च करेगी 3.8 करोड़

दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। पेटीएम ने अगले 5 सालों यानी 2023 तक भारतीय क्रिकेट टीम के अंतरराष्ट्रीय और घरेलु मैचों के प्रायोजन अधिकार हासिल कर लिए हैं। पेटीएम की मालिक ‘वन 97 कम्यूनिकेशन्स प्राइवेट लिमिटेड’ ने यह अधिकार प्रत्येक मैच की 3.80 करोड़ रुपए की बोली लगाकर हासिल किए।
टीम इंडिया के 2019-23 घरेलू सत्र के प्रायोजक की बोली की शुरुआत 326.80 करोड़ से शुरू हुई, जिसे ‘वन 97 कम्यूनिकेशन्स प्राइवेट लिमिटेड’ ने 3.80 करोड़ रुपए की बोली लगाकर हासिल किया। वैसे पेटीएम 2015 से ही टीम इंडिया का प्रायोजक है।

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के अनुसार पेटीएम बीसीसीआई की घरेलू सीरीज का टाइटल प्रायोजन होगा। पेटीएम भारत की नई पीढ़ी की कंपनियों में से एक हैं। पेटीएम का भारतीय क्रिकेट के साथ प्रतिबद्धता जारी रखने का हमें गर्व है।

पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर वर्मा ने कहा कि हम बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट टीम के साथ अपने लंबे जुड़ाव को जारी रखकर काफी रोमांचित ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here