क्या बंद हो रहा है 2000 रुपए का नोट, जानिए आरबीआई का जवाब

दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। क्या भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 2000 रुपए के नोट को बंद करने जा रही है। इस तरह का सवाल सोशल मीडिया से लेकर खबरी मीडिया में भी खूब चल रहा है। इस तरह की बात सामने आने के बाद आरबीआई को भी इस बारे में ट्‍वीट करना पड़ा।

दरअसल, कहा जा रहा था कि आरबीआई 2000 रुपए का नोट बंद करने जा रही है और अपनी योजना को मूर्त रूप देने के लिए उसने अपने सभी अधिकारियों की छुट्‍टियां भी रद्द कर दी हैं।

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब 2000 का नोट बंद करने की अफवाहें सामने आई हैं। इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है। योगगुरु बाबा रामदेव ने भी नोटबंदी के बाद कहा था कि निकट भविष्य में 2000 रुपए का नोट बंद हो जाएगा।

इन अफवाहों को इसलिए भी बल मिला है क्योंकि पिछले काफी समय से देखें तो बैंकों के एटीएम में 500, 200 और 100 रुपए के नोट ही निकलते हैं। 2000 के नोट आमतौर पर दिखाई नहीं देते या फिर कभी.कभार ही एटीएम से निकलते हैं।

इस नोट के प्रचलन में आने के बाद ही जानकारों का मानना था कि यह नोट धीरे-धीरे प्रचलन से बाहर हो जाएगा क्योंकि सरकार इसे सीमित मात्रा में ही छापेगी। नोटबंदी के समय भी 2000 के नोट का विरोध इसलिए हुआ था कि बड़े नोट बंद करने की पक्षधर सरकार 1000 का नोट बंद कर 2000 का नोट प्रचलन में ला रही है। विरोधियों का तर्क था कि इससे काले धन को बढ़ावा ही मिलेगा।

क्या कहा आरबीआई ने : इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक सोशल मीडिया पर चल रही खबरों का खंडन करते हुए कहा कि इस तरह की सूचना पूरी तरह गलत है। आरबीआई ने इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here