पीएके सेना ने राजौरी में अग्रिम चौकियों, गांवों को निशाना बनाया, इंडियंन आर्मी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्मू कश्मीर/नगर संवददाता : जम्मू। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाक सेना ने लगातार दूसरे दिन संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर न केवल भारतीय चौकियों को निशाना बनाया, बल्कि गांवों पर मोर्टार दागे। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।

रविवार की शाम लगभग पौने 7 बजे पाकिस्तानी सेना नौशेरा सेक्टर के कलाल क्षेत्र में मोर्टार दागने लगी और छोटे हथियारों से गोलीबारी करने लगी। भारतीय सेना ने इसका कड़ा जवाब दिया, जिससे पाकिस्तानी सेना में हड़कंप मच गया।

समाचार दिए जाने तक गोलीबारी जारी थी। वैसे पाकिस्तानी सेना की इस गोलाबारी में किसी जवान के शहीद होने या गांव के किसी व्यक्ति के मारे जाने की खबर नहीं है।

सनद रहे कि गुजरे शनिवार को भी पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम उल्लंघन किया था, जिसमें देहरादून 35 वर्षीय लांस नायक संदीप थापा शहीद हो गए थे।
जवाब में भारतीय सेना ने भी अपनी तोपों के मुंह खोल दिए थे, जिसके नतीजे में पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह हुई और कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here