370 हटने के 12 दिन बाद जम्मू कश्मीर में बजी फोन की घंटियां, चलने लगा इंटरनेट

जम्मू कश्मीर/श्री नगर, नगर संवददाता : श्रीनगर। अनुच्छेद 370 हटने के 12 दिन बाद जम्मू.कश्मीर के 5 जिलों में शनिवार से 2ळ मोबाइल इंटरनेट शुरू कर दिया गया है। कश्मीर घाटी के 17 एक्सचेंज में लैंडलाइन सेवाएं शनिवार को बहाल कर दी गईं। इसी के साथ यहां लोगों के फोन पर घंटियां भी बजना शुरू हो गई।

12 अगस्त को राज्य से अनुच्छेद 370 हटाने से पहले ही यहां मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगा दी गई थी।

जम्मू कश्मीर के जम्मू, रियासी, सांबा, कठुआ और उधमपुर में यहां स्थिति सामान्य नजर आ रही है। प्रशासन ने इन 5 जिलों में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है।

उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर सरकार के मुख्य सचिव बीवी सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राज्य की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। घाटी में स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर सोमवार से खुलेंगे।
उन्होंने कहा कि घाटी में अभी तक जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 22 जिलों में से 12 में हालात पूरी तरह सामान्य है। 5 जिलों में सीमित प्रतिबंध लगाए गए हैं। फोन पर लगी पाबंदियां भी धीरे-धीरे हटाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here