अनुच्छेद 370 पर दायर याचिका देख भड़के सी.जे.आई याचिकाकर्ता को लगाई फटकार

दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने और क्षेत्र में मीडिया के काम करने पर प्रतिबंध लगाने के केंद्र के फैसले को कानूनी चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुनवाई की।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति एसए बोबडे एवं न्यायमूर्ति एसए नजीर की विशेष पीठ ने एमएल शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई।

चीफ जस्टिस ने कहा कि शर्मा से कहा कि मैंने आधे घंटे तक तुम्हारी याचिका पढ़ीए मुझे समझ ही नहीं आया कि यह याचिका किस बारे में है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कोई दिक्कत है तो संशोधित याचिका दाखिल करें।
उन्होंने कहा, ‘आपने इतने गंभीर मसले पर डिफेक्टिव याचिका क्यों दाखिल की। कुल 6 याचिका दाखिल हुई, सब डिफेक्टिव।’ सीजेआई ने याचिकाकर्ताओं को सभी याचिका वापस लेने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here