370 पर ओवैसी उबले, क्या आप देश में दूसरी ‘महाभारत’ चाहते हैं

दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को ‘कृष्ण-अर्जुन’ कहे जाने पर तीखा कटाक्ष किया है।

ओवैसी ने कहा कि यदि ये दोनों कृष्ण-अर्जुन हैं तो फिर पांडव और कौरव कौन हैं। क्या आप देश में दूसरी महाभारत चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कश्मीर में आपातकाल जैसे हालात हैं।

उन्होंने कहा कि केन्द्र की सरकार में बैठे लोगों को सिर्फ कश्मीर की जमीन से प्यार है, कश्मीरियों से नहीं। उन्होंने बहुत ही गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कहा कि देश में अभी कई गोडसे की औलादें हैं और कोई उन्हें गोली भी मार सकता है।
ओवैसी ने कहा कि मुझे यकीन है कि एक दिन मुझे कोई भी गोली मार देगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम सरकार के फैसले की आलोचना कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here