नागपुर एयरपोर्ट पर उड़ान भरते विमान में खराबी, गडकरी भी थे सवार

नागपुर/नगर संवददाता : नागपुर। नागपुर से दिल्ली जा रहा इंडिगो एयरलाइंस का विमान हादसे का शिकार होने से बाल.बाल बच गया। उड़ान से ठीक पहले रनवे पर इसमें तकनीकी खामी सामने आने के बाद इसे वापस लौटा दिया गया। विमान में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी सवार थे।
शुरुआती जानकारी के अनुसार नागपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट क्रमांक 6ई 636 एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए रनवे पर आया, इसी दौरान पायलट को इसमें कोई तकनीकी खामी लगी और उन्होंने उड़ान को रद्द कर दिया।
पायलट विमान को रनवे से अलग लेकर आया। सभी यात्री सुरक्षित है।

नागपुर हवाई अड्डे के वरिष्ठ निदेशक विजय मुलेकर ने बताया कि ‘तकनीकी खराबी’ के कारण विमान नयी दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भर सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here