बड़ी खबर, कांग्रेस अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया से सोनिया, राहुल अलग

दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। राहुल गांधी के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष कौन होगाए इस पर अभी भी असमंजस बरकरार है। हालांकि इस बीचए सोनिया गांधी ने बड़ा बयान दिया है कि वे और राहुल गांधी चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं हैं।

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि वे रविवार को दो दिन के लिए वायनाड जा रहे हैं, जहां वे बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। श्रीमती गांधी ने कहा कि अध्यक्ष पद की चयन प्रक्रिया में वे और राहुल गांधी शामिल नहीं हैं। पहले दोनों
का ही नाम चयन समिति में शामिल था।

सोनिया गांधी ने उनका नाम गलती से चयन समिति में शामिल हो गया था। यह खबर है कि शाम को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक फिर से हो सकती है। हालांकि यह कोई भी बताने को तैयार नहीं है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर जारी सस्पेंस कब खत्म होगा।

इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए प्रियंका गांधी के अलावा मुकुल वासनिक, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट का नाम चल रहा है। सिंधिया तो पार्टी लाइन से अलग जाकर कश्मीर में धारा 370 हटाने के भाजपा सरकार के फैसले का समर्थन भी कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here