अनुच्छेद 370 : 70 आतंकियों को कश्मीर से आगरा शिफ्ट किया गया

जम्मू कश्मीर/श्रीनगर, नगर संवददाता  : श्रीनगरः आगरा। अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर पर लगातार नजर बनाए हुए है। इस बीच खबर आ रही है कि 70 आतंकवादियों और अलगाववादियों को आगरा शिफ्ट किया गया है। इन लोगों को वायुसेना के विशेष विमान से आगरा लाया गया।
इस बीच प्रशासन ने कहा है कि कश्मीर में स्कूल और कॉलेज 10 अगस्त तक बंद रहेंगे। धारा 144 भी अगले आदेशों तक लागू रहेगी।
सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस समूह में शामिल अलगाववादी पथराव संबंधी घटनाओं में शामिल रहे हैं और उनका इतिहास गड़बड़ी पैदा करने का रहा है।

उन्होंने साथ ही बताया कि वे कश्मीर घाटी में अलगाववादी समूहों के कथित सक्रिय सदस्य रहे हैं। इन्हें वायुसेना के एक विशेष विमान से उत्तरप्रदेश ले जाया गया और आगरा के केंद्रीय कारागार में बंद कर दिया गया। बंदियों को लाते समय गाड़ियों की खिड़कियों को भी सुरक्षा के लिहाज से ढंक कर रखा गया था। जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here