परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद की पत्नी का निधन

उत्तर प्रदेश/गाजीपुर, नगर संवददाता : गाजीपुर। भारत-पाकिस्‍तान युद्ध के नायक ‘परमवीर चक्र’ विजेता शहीद वीर अब्‍दुल हमीद की धर्मपत्‍नी रसूलन बीबी का शुक्रवार की दोपहर यहां निधन हो गया। वह 95 वर्ष की थीं।

उन्होंने अपने पौत्र जमील आलम के दुल्‍लहपुर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। वह काफी लंबे अरसे से बीमार चल रही थीं।

दुल्‍लहपुर क्षेत्र के धामुपुर गांव के निवासी ‘परम वीर चक्र’ विजेता वीर अब्‍दुल हमीद 10 सितंबर 1965 को खेमकरण सेक्‍टर में पाकिस्तान से जंग लड़ते समय शहीद हो गये थे। उन्हें मरणोपरांत सेना के सर्वोच्च सम्मान ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here