दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। उन्नाव दुष्कर्म कांड के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को भाजपा ने आखिरकार गुरुवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया। पहले सेंगर को पार्टी से निलंबित किया गया था।
पार्टी ने दुष्कर्म पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे के बाद यह कदम उठाया है। इस हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई, जबकि पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हुए थे।
सीबीआई ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के सड़क दुर्घटना मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और 9 अन्य के खिलाफ हत्या के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है।
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने सीबीआई से इस मामले की जांच 7 दिन में पूरी करने के निर्देश दिए हैं।