उन्नाव रेप केस : पीड़िता का एक्सीडेंट, गंभीर रूप से घायल, मां-चाची की मौत

उत्तर प्रदेश/लखनऊ,नगर संवददाता : लखनऊ। उत्तरप्रदेश के उन्नाव में जिस महिला के साथ बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर ने कथित तौर पर बलात्कार किया था, उसका एक्सीडेंट हो गया है।
रायबरेली में हुए इस हादसे में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई है। हादसे के तुरंत बाद पीड़िता की मां और चाची को मृत घोषित कर दिया गया। पीड़िता का साथ उनका वकील भी था। पीड़िता के चाचा जेल में बंद हैं, उन्हीं से मिलने ये सब रायबरेली जेल जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

एडवोकेट महेंद्र सिंह (उन्नाव रेप केस में पीड़िता के वकील) के जूनियर एडवोकेट विमल कुमार यादव के मुताबिक ‘पीड़ित, उसकी मां, उसकी चाची, और उसका वकील दुर्घटना में घायल हो गए। पीड़ित की मां और चाची ने दम तोड़ दिया।

पीड़िता ने कुलदीप सेंगर पर आरोप लगाया था कि भाजपा विधायक ने 4 जून, 2017 को उसके साथ बलात्कार किया, जब वह अपने एक रिश्तेदार के साथ उनके निवास पर गई थी। कुलदीप के खिलाफ माखी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366, 376ख् 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर, उनके भाई अतुल सिंह 2018 से जेल में हैं। खबरों के अनुसार पुलिस ने कार को टक्कर मारने वाले ट्रक को जब्त कर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है खबरों के अनुसार ट्रक के नंबर प्लेट पर काली स्याही लगी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here