दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर वह अपनी एक पोस्ट से ही 1.35 करोड़ की कमाई कर लेते हैं। हालांकि यहां से सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों में पहला नाम पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो का है।
हॉपरएचक्यू डॉट कॉम के अनुसार, दुनिया के सबसे लोकप्रिय फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर अपनी 1 पोस्ट से 6.73 करोड़ की कमाई की है। उनके बाद नेमार और लियोनेल मैसी का नंबर आता है। नेमार अपनी 1 पोस्ट से 4.98 करोड़ कमाए तो मैसी ने 2.46 करोड़।
इंस्टाग्राम से 1 पोस्ट पर सर्वाधिक कमाई करने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों में 8 फुटबॉलर है। 1 बास्केटबॉल खिलाड़ी और 1 क्रिकेटर हैं। कोहली इस सूची में एकमात्र क्रिकेटर हैं।
इस सूची में चौथे नंबर पर डेविड बेकहम, पांचवें पर लेब्रोन जेम्स, छठे पर रोनाल्डिन्हो, सातवें पर गैरेथ बेल हैं। इनके बाद ज्लायन इब्राहिमोविच और लुईस सुआरेज हैं।