अब पता चला, कौन है पीएम मोदी का यह ‘नन्हा दोस्त’

दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया पर एक नन्ही बच्ची को दुलार करते हुए एक फोटो पोस्ट किया, जो थोड़ी देर में वायरल हो गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इंस्टाग्राम पर दो फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा. ‘संसद भवन में एक बहुत खास दोस्त मिलने के लिए आया।’

इस फोटो पर यूजर्स कमेंट करने लगे और ये चर्चाएं भी शुरू हो गई कि आखिर पीएम मोदी जिस बच्ची को इतना दुलार कर रहे हैं।
इस नन्ही बच्ची का नाम रुद्राक्षी है। रुद्राक्षी भाजपा सांसद सत्यनारायण जटिया की आठ माह की पोती है।रुद्राक्षी अपने मम्मी-पापा और दादाजी के साथ संसद भवन गई थीं। तभी उन पर पीएम मोदी का दुलार बरसा।

पहली फोटो में पीएम मोदी बच्ची को दुलारते हुए दिखाई दे रहे हैं। दूसरे फोटो में बच्ची पीएम मोदी की गोद में बैठी है और टेबल रखी चॉकलेट को देखकर खुश हो रही है। मोदी के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस फोटो पर लाखों लाइक मिल चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here