शराब के नशे में पुलिसकर्मी से भिड़ गया कपल

दिल्ली/नगर संवददाता : दिल्ली के मायापुरी में बगैर हेलमेट गाड़ी पर जा रहे एक कपल ने शराब के नशे में यातायात पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की।

पुलिस के अनुसार, यह मामला मंगलवार का है। आरोपियों ने शराब पी रखी थी। पुलिसकर्मियों के हेलमेट नहीं पहनने पर रोका जिसके बाद दोनों ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की। यातायात पुलिस कर्मी की शिकायत पर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था जिस पर ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका था जिसके बाद महिला ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही के साथ दुर्व्यवहार किया।

स्कूटी चालक पुरुष ने पहले पुलिसकर्मियों को कहा कि महिला के भाई की मौत हो गई है उन्हें जानें दे। इस पर पुलिसवालों ने उनसे स्कूटी साइड पर लगाने के लिए कहा तो महिला ने उतरकर पुलिस कांस्टेबल के साथ बदसलूकी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here