लखनऊ, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः मंगलवार को पूरे विश्व में जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। 11 जुलाई को जनसंख्या दिवस पर एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का शुभारंभ किया। गौरतलब है कि साल 2011 की जनगणना के अनुसार, प्रदेश की जनसंख्या करीब 21 करोड़ है। इस आंकड़े के साथ उत्तर प्रदेश विश्व का सर्वाधिक आबादी वाला उप-राष्ट्रीय इकाई है।