बसें न मिलने से यात्रियों को घंटों करना पड़ रहा इंतजार

देहरादून, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः चारधाम यात्रा के जोर पकड़ने के साथ ही यात्रियों के लिए बसों का टोटा शुरू हो गया। बसें न मिलने से यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। इन दिनों चारधाम यात्रा चरम पर है। यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में हजारों यात्री पहुंच रहे हैं। वहीं, बसों की कमी के चलते यात्रियों की परेशानी भी बढ़ गई।संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की ओर से आज 125 बसें विभिन्न धामों के लिए भेजी गईं। इसके बावजूद यात्रा बस अड्डे में करीब 40 बसों के 1300 यात्री यहां रुके हुए हैं। बसों की कमी के चलते परिवहन विभाग ने 10 बसें कुमाऊं मंडल से मंगाई थी, लेकिन अभी तक मात्र चार बस यहां पहुंचीं। फोटो मैट्रिक रजिस्ट्रेशन कार्यालय में करीब 2000 श्रद्धालुओं का सुबह यात्रा के लिए पंजीकरण किया गया। यात्रा अड्डे में जहां विभिन्न प्रांतों से आए यात्री परेशान हैं, वहीं प्रशासन का कोई भी अधिकारी यहां झांकने तक नहीं पहुंचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here