श्रीनगर, जम्मू कश्मीर/नगर संवाददाताः सीमावर्ती राज्य जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सेना के कैप्टन आयुष यादव की मां ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर पीएम मोदी कोई कार्रवाई नहीं करेंगे, तो मैं अपने बेटे का बदला जरूर लूंगी। शहीद कैप्टन के पिता ने भी सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। आयुष यादव के पिता अरुण यादव ने पूछा है कि हम कब तक इस तरह अपने बच्चों की मौत होते देखते रहेंगे.उन्होंने कहा, “आप खुद ही देख सकते हैं कि देश में क्या माहौल है। जब तक ठोस नीति और कार्रवाई नहीं होगी, यह जारी रहेगा। लोग शहीद होते रहेंगे. इस पर अवश्य ही कुछ करना होगा।” कैप्टन आयुष यादव के पिता ने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर भी निशाना साधा और कहा कि वे ऐसे मामलों में नहीं बोलते। अरुण यादव ने कहा, ‘‘जब हमारे सैनिक जवाबी कार्रवाई करते हैं, तब मानवाधिकार कार्यकर्ता शिकायत करते हैं। यह उनके लिए कुछ नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि उनके दो रिश्तेदार सेना में मेजर हैं। अगर उनका पुत्र जीवित होता तो एक दिन वह भी मेजर बनता। अरुण यादव ने यह भी कहा कि एक दिन पहले कैप्टन आयुष ने अपनी मां से बात की थी, अगले दिन वो उन्हें कॉल करती रही मगर कोई जवाब नहीं आया। आपको बता दें कि गुरुवार तड़के 3 आतंकवादियों ने कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक सैन्य शिविर पर हमला किया था। सभी आतंकी भारी हथियारों से लैस थे। सेना ने जवाबी कार्रवाई की और 35 मिनट तक चली भीषण मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया।