नई दिल्ली/नगर संवाददाताः कांग्रेस में टिकट को लेकर चल रहा विवाद सुलझने लगा है। पार्टी ने लगभग 170 प्रत्याशियों की सूची तैयार कर ली है, जिसे शुक्रवार को घोषित कर देगी। शेष प्रत्याशियों के नाम पर भी सहमति बनाने की कोशिश हो रही है। कांग्रेस में टिकट बंटवारा को लेकर पिछले दिनों असंतोष सतह पर आ गया था। युवा व महिला कांग्रेस के साथ ही कई नेताओं ने टिकट बंटवारे के तरीके पर सवाल उठाए। उन्होंने अपनी नाराजगी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी की थी। असंतोष को देखते हुए पार्टी हाईकमान ने प्रत्याशियों का नाम फाइनल करने के लिए एक कमेटी बना दी है। इसमें रणदीप सिंह सुरजेवाला, आनंद शर्मा और माणिक टैगोर शामिल हैं। टिकट वितरण कमेटी के सदस्य प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारियों के साथ ही कांग्रेस के सभी पूर्व सांसदों व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बुधवार से ही बैठक कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को भी हिमाचल सदन में उनकी बैठक चलती रही। इस मामले मेें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष,अजय माकन का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस ने एमसीडी चुनाव के लिए आए 10 हजार से अधिक आवेदनों में से योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए 39 हजार कार्यकर्ताओं से फोन पर बात कर फीडबैक ली है। बातचीत की बाकायदा रिकॉर्डिंग भी की गई है। इससे योग्य उम्मीदवारों को चुनने में मदद मिली है। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी के मुताबिक पार्टी उम्मीदवारों के चयन में युवा कार्यकर्ताओं को इस बार तरजीह दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग इतने वर्षों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं उनका ख्याल रखना जरूरी है। वहीं, पार्टी भाजपा पार्षदों को टिकट देने के पक्ष में नहीं है। वह सिर्फ ऐसे भाजपा पार्षदों को टिकट दे सकती है, जिनकी पृष्ठिभूमि कांग्रेस की रही है और किसी कारणवश भाजपा में शामिल हो गए थे। गौरतलब है कि तीनों एमसीडी के 272 वॉर्डों के लिए 23 अप्रैल को मतदान होना है, जबकि वोटों की गिनती 26 अप्रैल को की जाएगी।
Latest News
शिक्षण संस्थानों में ब्रह्मा कुमारीज रथ से संचालित किया जा रहा है अभियान।
रिपोर्टर संजय पुरीभारत सरकार द्वारा ब्रह्मा कुमारीज को देशभर में नशा मुक्त भारत अभियान को चलाने के नीतिगत निर्णय लिया गया था। उसी के...
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और...
रिपोर्टर -संजय पुरी जिला-पठानकोटपंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और जिला खेल कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार की अध्यक्षता...
यातायात नियमों के पालन से होगा दुर्घटना से बचावः शैलेश पाण्डेय
अक्षय पात्र फाउण्डेशन के सभी कर्मचारियों ने ली यातायात नियमों के पालन की शपथ
मथुरा/यूपीः इरफान सैफीः अक्षय पात्र फाउण्डेशन वृन्दावन द्वारा यातायात प्रशिक्षण एवं...