नई दिल्ली/नगर संवाददाताः शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर हवाई सफर करने के लिए लगा प्रतिबंध हट सकता है। सूत्रों की माने तो इस बात के संकेत उस वक्त मिले जब लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और शिवसेना सांसदों के बीच बैठक हुई से मिले हैं। वहीं इस बैठक में एविएशन मिनिस्टर अशोक पी. गजपति राजू भी मौजूद थे। इसके साथ ही नियमों में बदलाव भी हो सकता है इस बात के भी संकेत मिले हैं। इस बैठक के बाद अब कयास लगाया जा रहा है कि यह मामला कुछ दिनों में सुलझ सकता है। सांसद रविंद्र गायकवाड़ एयर इंडिया के एक कर्मचारी से मारपीट में फंसे हैं। गायकवाड़ की इस हरकत के बाद उनकी जमकर आलोचना भी हो रही है। लेकिन रविंद्र गायकवाड़ की पार्टी शिवसेना ने इस मुसीबत के वक्त उनके साथ नजर आई। इस मामले पर शिवसेना सांसदों ने सभी उड़ान सेवाओं द्वारा पार्टी सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर लगाए गए उड़ान प्रतिबंध को हटाने की मांग की, शिवसेना सांसद आनंदराव अडसुल ने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया। शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के समर्थकों ने आज उस्मानाबाद जिले में बंद रखा। गायकवाड़ के समर्थकों का मानना है कि इस घटना के चलते उनके नेता का अपमान हुआ है, यह बंद इसी के विरोध में रखा था। बता दें दिल्ली पुलिस ने गायकवाड़ के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है और उसे क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है। बता दें महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से लोकसभा सदस्य गायकवाड़ ने कल एयर इंडिया के 60 वर्षीय ड्यूटी मैनेजर आर सुकुमार को कई बार अपनी चप्पल से मारा था। एयर इंडिया का अधिकारी उन्हें पुणे से यहां आईजीआई हवाईअड्डे पर उतरे विमान से उतरने के लिए मना रहे थे। वहीं, इस मामले पर समाजवादी पार्टी भी शिवसेना के साथ खड़ी हो गई। समाजवादी पार्टी सांसद नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा में गायकवाड़ पर बैन को एयरलाइंस की दादागीरी करार दिया।