नई दिल्ली/नगर संवाददाताः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि आगामी निगम चुनाव में यदि आम आदमी पार्टी को जीत मिलती है तो वह दिल्ली को लंदन जैसा बना देगी। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने दिल्ली में दो वर्षों में जितना काम किया है उतना बीजेपी 10-15 वर्षों में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में नहीं कर पाई। उन्होंने कहा, ‘‘विधानसभा चुनाव में आपने 67 सीटें दी और इस बार आप कोई ऐसा फर्क मत कीजिए। यदि हम दिल्ली नगर निगम चुनाव जीत गए तो हम दिल्ली में चार चांद लगा देंगे और उसे एक साल में लंदन जैसा बना देंगे। ’’ आगामी निगम चुनाव के लिए उत्तम नगर में प्रचार करते हुए उन्होंने अनाधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को आकषिर्त करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अनाधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेजा है। यह मुद्दा दिल्ली उच्च न्यायालय के सामने लंबित है। ’’ आप प्रमुख ने कहा कि उन्होंने दो साल पहले विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान जो वादे किए थे उन्हें उनकी सरकार ने पूरे किए। इस बीच पूर्व कांग्रेस विधायक मुकेश शर्मा की अगुवाई में इलाके के कुछ बाशिंदों ने जनसभा के दौरान काले झंडे दिखाए। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कई जगहों पर गंदगी फैली रहती है। लोगों को लगता है कि सफाई की जिम्मेदारी हमारी सरकार की है, लेकिन ये काम एमसीडी का है जहां बीजेपी और कांग्रेस वाले बैठे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल इनको 2800 करोड़ रुपये दिए गए थे, लेकिन इन्होंने ये सारा पैसा गायब कर दिया। केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि इस बार चुनाव में एमसीडी के 272 सीटों पर उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताएं।