सीमा से सटे परगवाल सेक्‍टर में बीएसएफ के हाथों एक घुसपैठिया ढेर

जम्मू, जम्मूकश्मीर/नगर संवाददाताः जम्‍मू कश्‍मीर के कठुआ में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमा पर एक पाकिस्‍तानी घुसपैठिए को संदिग्‍ध हालत में वहां घुमते हुए पकड़ा है। वहीं एक अन्‍य को परगवाल सेक्‍टर में मार गिराया गया है। बीएसएफ के मुताबिक देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ के पास खुद को चादर से लपटे हुए एक शख्स आ पहुंचा था। ललकारने पर जब उसकी हरकत संदिग्ध लगी तो उसे जवानों ने गोली मार दी। मारे गए घुसपैठिया की उम्र 40-45 साल के बीच है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक कठुआ में गिरफ्तार संदिग्‍ध करीब 45 साल का है और उसका नाम अजहर है। दरअसल, वादी में सर्दियां बढ़ने के साथ ही यहां पर घुसपैठ की कोशिशें जोर पकड़ने लगती हैं। ऐसे में सीमा पर जवानों को हर वक्‍त हाई अलर्ट पर रहना होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here