मदुरै में लकड़ी का गोदाम जल कर ख़ाक

मदुरै, तमिलनाडु/मांगीलालः रवीवार को क़रीबन दोहपर 2 बजे वेस्ट पेरूमाल माशी स्ट्रीट में एक लकड़ी के गोदाम में आग लग गई जिसमें काफ़ी महँगी महँगी लकड़ियाँ जल कर ख़ाक हो गई लकड़ियाँ का गोदाम ऐसी जगह स्थित था जहाँ पर और भी लकड़ियों के गोदाम थे और इस गोदाम तक जाने का रास्ता किसी को भी आसानी से नज़र नही आ रहा था । क़रीबन एक घण्टे तक जलता है । आप पास के घरों में अफ़रा तफ़री मच गई आस पास को घरों में रहने वाले लोगों ने अपने अपने घरों का सामान व रसोई गैस की टंकीया बहार रख दी सभी के मन में यह शंका थी की यह आग अब काबु में नहीं आहेगी और आस पास के सभी घर जल जाहेगे । कयुकि एक घण्टे के उपरान्त भी दमकल का कोई भी वाहन उस जगह पर पहुँचने में अक्षम था । आस पास के लोगो ने अपने अपने घरो से पानी डालना शुरू किया । लेकिन आग इतनी भयानक थी । कि उस पानी से उस पर कोई असर नहीं हो रहा था । और आग तेज हो रही थी क़रीबन एक घण्टे के पशयात जेसे तेसे करके पतली गलियों में होकर दो दमकल वाहन उस जगह पर पहुँचे और तब तक मदुरै के ज़िला कलेक्टर भी हालात का जायज़ा लेने जगह पर पहुँच गऐ काफ़ी मशक़्क़त के बाद आग पर कुछ काबु पाया गया आप पास के सभी घरों को पुलिस ने ख़ाली करवा दिया ताकी कोई बडा हादसा ना हो जेसे तेसे करते करते शाम 6 बजे तक आग पर काबु पाया गया यह आग केसे लगी इसका अब तक कोई पता नहीं चला है । लेकिन किसी के जान हानी नहीं हुई माल का नुकासान कितना हुआ यह तो गोदामों के मालिक ही बता सकते है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here