थरिस्सूर, केरल/नगर संवाददाताः जन सेवा शिशुभवन नाम की समाज सेवी संस्था ने सर्वोच्च न्यायालय में अपनी याचिका दायर की। उसमें कहा गया है कि केरल में एक दिन में एक अस्पताल में कुत्तों द्वारा काटे जाने के 24 मरीज आते है। और लोग आवारा कुत्तों के आतंक से भयभीत है। सर्वोच्च न्यायालय ने कुत्तों द्वारा काटे जाने के पीडि़तों को मुआवजा देने की याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार और केरल सरकार को नोटिस जारी किया।