पथानमथीट्टा, केरल/नगर संवाददाताः केरल में भारी बारिश से करीब 7 व्यक्तियों की मौत हो गई तथा जिलों में काफी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। बारिश के कारण नदियां अपने उफान पर थी। बारिश से 16 घर नष्ट हो गए तथा 89 घर क्षतिग्रस्त हो गए। इस बारिश के चलते सरकार द्वारा 27 राहत शिविर लगाए गए। बारिश की वजह से सड़कों में पानी के जमाव के कारण जाम की स्थिति बन गई। स्कूल और काॅलेजों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया।