मलप्पुरम, केरल/नगर संवाददाताः स्कूल में सुविधाओं के समुचित अभाव के कारण एक छात्र द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने का मामला प्रकाश में आया है। छात्र का नाम शाहल है और वह मलप्पुरम जिले में सरकारी हाई सैकेण्डरी स्कूल में पढ़ता है। उसका कहना है कि स्कूल में न तो शौचालय की व्यवस्था है और न ही लेबोरेटरी है और पढ़ाने वाले स्टाफ की कमी है। इसके साथ ही अथाॅरिटी भी इन सुविधाओं को मुहैय्या नहीं कर रही जिसके कारण उसे हड़ताल पर बैठना पड़ा है।