वैन लाॅरी में भिड़ंत से 2 श्रद्धालु मरे और 8 घायल

कोझिकोड, केरल/नगर संवाददाताः कोझिकोड जिले में थिक्कोटी के पास तेज रफ्तार से आ रही वेन की लारी से भिड़ंत से दो श्रद्धालु मारे गए तथा 8 घायल हो गए। साबरीमाला के श्रद्धालुओं में से 1 की हालत गंभीर है। घायलों को कोझिकोड मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here