कर्ज के बोझ से दबे किसान ने की आत्महत्या

इडुक्की, केरल/नगर संवाददाताः केरल में एक किसान मार्टिन को उस समय सदमा लगा जब उसके खेतों में हाथियों ने घुस कर उसके खेतों को तहस नहस कर डाला। उसके सिर पर घर क चार सदस्यों की जिम्मेदारी का बोझ था दूसरी ओर उसने 2 लाख रूपये का खेती के लिए ऋण ले रखा था। ऋण को चुकता न कर पाने की स्थिति मे उसने अपने उपर कैरोसिन उड़ेल कर आग लगा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here