अलापुझा, केरल/नगर संवाददाताः केरल के अलापझा में थेक्कन पलानी बालसुब्रमंयम मंदिर इकलौता ऐसा मंदिर है जहां श्रद्धालु भगवान गुरूगन की सेवा में चाॅकलेट चढ़ाते है। उनकी पूजा के बाद वहीं चाकलेट प्रसाद के रूप मे वितरित भी की जाती है। हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार मुरूगन को सुब्रमंयम और कार्तिकेय के नाम से भी जाना जाता है। जो शिव और देवी पार्वती के पुत्र है। भगवान मुरूगन की कृपा पाने के लिए श्रद्धालु डिब्बा भी भरकर चाकलेट लाते है।