मेरठ, यूपी/नगर संवाददाताः मेरठ जिले में लिसाड़ी गेट में डीआईजी की कोठी के पास हुई दुर्घटना में नाले में डूबकर मरने वाले वकील नामक किशोर की मौत को लेकर हंगामा हो गया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने लिसाड़ी रोड पर जाम लगा दिया और 10 लाख रूपये तक जाम लगा रहा। मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा दिलाने की बात पर जाम खोला गया।