आईआरसीटीसी ने उच्च क्षमता के दो सर्वर लगाए, आसान होगा तत्काल टिकट पाना

नई दिल्ली। अब तत्काल टिकट की बुकिंग में पहले जैसी दिक्कत नहीं होगी। सुबह के समय तत्काल टिकट की बुकिंग में आपाधापी की समस्या से निपटने के लिए आईआरसीटीसी ने उच्च क्षमता के दो सर्वर लगाए हैं। इससे तत्काल टिकट बुकिंग की क्षमता दोगुनी हो गई है।
आईआरसीटीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. एके मनोचा के अनुसार आईआरसीटीसी के पोर्टल में एक जून की रात को दो लाइनेक्स इनेबल्ड सर्वर लगाए गए हैं। इससे तत्काल टिकट की बुकिंग क्षमता प्रति मिनट 7,200 से बढ़कर 14,000 टिकट से अधिक हो गई है। इससे तत्काल आरक्षण के लिए धक्कामुक्की करने को मजबूर यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी तक उन्हें सुबह 10 बजे सर्वर खुलने के बाद शुरू के 15 मिनट में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।
ई-टिकटिंग के लिए वर्ष 2002 में शुरू की गई आईआरसीटीसी की वेबसाइट को पहली मर्तबा पिछले साल अप्रैल के अंत में उन्नत किया गया था। तब इसकी क्षमता एक बार में डेढ़ लाख उपयोगकर्ताओं को संभालने और प्रति सेकंड एक हजार पूछताछ का जवाब देने की हो गई थी। परंतु गर्मियों की मांग के लिहाज से इसे भी अपर्याप्त पाया गया। लिहाजा अब दो एचपी इटेनियम सर्वर और लगाए गए हैं।
इससे वेबसाइट की 1.4 जीबी की मौजूदा बैंडविड्थ में 25 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। परिणामस्वरूप एक समय में ग्राहकों को संभालने की क्षमता दोगुना बढ़कर तीन लाख और पूछताछ का जवाब देने की क्षमता तीन गुना बढ़कर तीन हजार प्रति मिनट हो गई है।