नई दिल्ली। देश में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के प्रयोगकर्ताओं की संख्या इस साल के अंत तक दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। अनुसंधान फर्म ईमार्केटर के अनुसार 2014 के अंत तक देश में ट्वीट करने वाले लोगों संख्या 1.81 करोड़ पर पहुंच जाएगी।
ईमार्केटर ने ट्विटर प्रयोगकर्ताओं के बारे में अपने पहले अनुमान में कहा है कि कुल ट्विट करने वालों में 32.8 प्रतिशत एशिया प्रशांत में तथा 23.7 फीसद उत्तरी अमेरिका में होंगे। अनुसंधान फर्म ने कहा है कि ट्विटर उपयोगकर्ताओं की संख्या में मुख्य योगदान उभरते बाजार का रहेगा। भारत व इंडोनेशिया इसमें प्रमुख योगदान देंगे। इस साल के अंत तक ट्विट करने वालों आबादी में इंडोनेशिया 1.53 करोड़ के साथ चौथे स्थान पर हो। ट्विटर उपयोगकर्ताओं की संख्या के मामले में इस साल भारत व इंडोनेशिया ब्रिटेन को पीछे छोड़ देंगे।
ईमार्केटर ने कहा कि 2018 तक उत्तरी अमेरिका के मुकाबले ट्विटर आबादी के मामले में एशिया प्रशांत का हिस्सा दोगुना हो जाएगा। यदि उस समय चीन भी ट्विटर के नक्शे पर आ जाता है, तो यह हिस्सेदारी इससे भी कहीं अधिक होगी। 2014 में दुनिया में कुल ट्विटर आबादी बढ़कर 22.75 करोड़ हो जाएगी, जो पिछले साल 18.29 करोड़ थी।